रूसी कब्जे वाले क्रीमिया प्रायद्वीप के एक पुल पर धमाके के बाद रूस बेहद आक्रामक है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रूस ने यूक्रेन के कई रिहायशी क्षेत्रों में मिसाइल हमले किए हैं। मीडिया की माने तो, सोमवार (10 अक्टूबर) को भी रूस की ओर से यूक्रेन पर करीबन 75 मिसाइलें दागी गईं हैं। रूस ने क्रीमिया पुल विस्फोट का बदला लेते हुए सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव सहित अलग-अलग शहरों में मिसाइल से कई हमले किए हैं। इन हमलों में अभी तक लगभग 12 लोगों की मौत और करीबन 24 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। कीव के मेयर विताली क्लित्चेको ने कीव के शेवचेंको में विस्फोट होने की पुष्टि की थी। मीडिया में आई खबर के अनुसार, इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भी मीडिया से कहा कि आज देश भर में कई हमले हुए हैं और इन हमलों में कई लोग मारे गए हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार, यूक्रेन की खुफिया एजेंसी एसबीयू (SBU) के मुख्यालय को भी रूस की ओर से निशाना बनाए जाने की रिपोर्ट है। क्रीमिया पुल धमाके के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ चलाए जा रहे स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन के ज्वाइंट ग्रुप ऑफ फोर्सेज की कमान नए जनरल सर्जेइ सुरोविकिन को सौंपी है जो सीरिया में कारपेट बॉम्बिंग के लिए मशहूर था और जिसने सीरिया में युद्ध की हवा बदल दी थी। मीडिया की माने तो, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्रीमिया पुल विस्फोट के लिए यूक्रेन की गुप्त सेवाओं को जिम्मेदार ठहराया था और इसे ‘आतंकवादी कृत्य’ बताते हुए इसकी निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि इस हमले का मकसद, महत्वपूर्ण रूसी नागरिक बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था।