क्वाड की प्रमुख वैक्सीन साझेदारी के अंतर्गत कोविड टीकों की पहली डिलीवरी आज कंबोडिया में की गई। कंबोडिया में भारत की राजदूत देवयानी खोबरागड़े ने ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमरीका के दूतावासों के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन को भारत में बने कोविशील्ड टीकों की 3 लाख 25 हजार खुराक सौंपी। क्वाड वैक्सीन पहल के अंतर्गत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में पांच लाख कोविड टीकों को दान करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में भारत ने टीके भेजे हैं।
क्वाड वैक्सीन साझेदारी की पिछले वर्ष 12 मार्च को क्वाड नेताओं के पहले सम्मेलन में घोषणा की गई थी।
courtesy newsonair