खंडवा के निर्माणाधीन सोलर प्लांट में लगी आग, करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका

0
220

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के अमलपुरा गांव के पास सोलर प्लांट में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इसमें करोड़ों रुपये की सोलर प्लेट्स और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस समेत दमकल अमला भी मौके पर पहुँच गया है, दमकल को आग बुझाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। दोपहर बाद तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। जानकारी के अनुसार अमलपुरा के पास कनवानी गांव में ऊर्जा विकास निगम द्वारा सोलर प्लांट का काम कराया जा रहा है। यहां करीब 200 एकड़ जमीन पर सोलर प्लांट बन रहा है, इसकी सामग्री बड़ी संख्या में रखी हुई थी। इस बीच आज सोलर प्लांट में भीषण आग लग गई। बड़े बाक्स में बंद सामग्री में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here