मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में बड़ा हादसा हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहाँ 50 फीट ऊंचे पुल से सूखी नदी में यात्रियों से भरी बस गिर गई। हादसे में लगभग 15 लोगों की मौत की सूचना है। बोराड़ नदी पर बने पुल से एक यात्री बस नीचे गिर गई। नदी सूखी है। इस वजह से बड़ी संख्या में लोग चोटिल हुए हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार करीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने अब तक मौतों की पुष्टि नहीं की है। मौतों का आंकड़ा बढ़कर 20 तक पहुंच सकता है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक सड़क हादस में 15 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार सुबह हुआ। बताया जाता है कि श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस दंसवा, डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। बस ओवरलोड थी। उक्त घटना की जानकारी मिलने पर एसपी, कलेक्टर और विधायक मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें