दुनिया की सबसे ऊंची मोटर चलने योग्य सड़कों में से एक खारदुंग ला में विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान आज से लेह में शुरू हुआ।
इस रक्त दान शिविर का आयोजन अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद, भारतीय जनता पार्टी और लद्दाख बचाव केंद्र ने किया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पैरा स्पोर्ट्स चैंपियन प्रकाश एम नादर ने रक्तदान किया। श्री नादर के नाम 23 राज्यों में 120 बार रक्तदान करने का रिकॉर्ड है। खारदुंग ला पास रक्तदान कार्यक्रम अभियान कन्याकुमारी, कच्छ के रण, अरुणाचल प्रदेश और नागपुर में शुरू हुए अभियान का हिस्सा है जो 17 सितंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हजार से अधिक रक्तदान शिविरों के आयोजन के साथ समाप्त होगा।
खारदुंग ला में रक्तदान अभियान का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रिनचेन ल्हामो ने कहा कि रक्तदान न केवल एक व्यक्ति बल्कि एक परिवार को बचाता है। श्री प्रकाश को प्रेरणास्रोत बताते हुए उन्होंने जनता से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने रक्तदान करने वालों और लद्दाख रक्तदान संघ के सदस्यों को रक्तदान प्रमाण पत्र सौंपे।
इस मौके पर प्रकाश एम नादर ने कहा कि आपात स्थिति में जान बचाने के लिए रक्त का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रक्तदान कम से कम तीन लोगों की जान बचाता है।
रक्तदान अभियान के समन्वयक हितेश भांडिया ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य रक्तदान के बारे में जागरूकता फैलाना और 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस मनाना है।
courtesy newsonair