गंगोत्री राजमार्ग पर कोपांग के पास लगभग रात्रि डेढ़ बजे टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस वाहन हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर 35वीं वाहिनी आईटीबीपी व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को इलाज के लिए हर्षिल अस्पताल में भर्ती कराया। वाहन में सवार अधिकतर यात्री औरंगाबाद के हैं। वाहन में चालक समेत 15 लोग सवार थे, जिनमें से दो तीर्थयात्रियों की मौके पर मौत हो गई है। टेंपो ट्रैवलर के ड्राइवर द्वारा बताया गया कि, वाहन का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ।