मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले एनसीसी और युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के कैडेटों, स्वंसेवियों, कलाकारों तथा जनजातीय समुदाय के अतिथियों से मुलाकात करेंगे। आज प्रधानमंत्री आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें श्री मोदी उन कलाकारों से मुलाकात करेंगे जो पर्दे के पीछे रह कर काम कर रहे हैं।
इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक विविधता और सैन्य-शक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा। समारोह में संविधान की 75वीं वर्षगांठ और जन-भागीदारी की झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी।
इस वर्ष विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार की 31 झांकियों का मुख्य विषय होगा-स्वर्णिम भारत-विरासत और विकास।
गणतंत्र दिवस परेड में भगवान बिरसा की 150वीं जयंती, सरदार वल्लभभाई पटेल और मौसम विभाग पर आधारित झांकियां भी शामिल होंगी। परेड में 300 कलाकार देश के विभिन्न हिस्सों के वाद्य-यंत्रों के साथ सारे जहां से अच्छा की प्रस्तुति देंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in