मप्र के मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ करते हुए कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए मध्यप्रदेश सरकार कटिबद्ध है । उन्होंने कहा कि –
“गरीबों के कल्याण के लिए कटिबद्ध हैं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। गरीबों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है मध्यप्रदेश सरकार। गरीब कल्याण का महायज्ञ सरकार चला रही है।”
साथ ही उन्होंने कहा कि-
“मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना’ में हमने कई नए बदलाव किए हैं। अब हमने पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल के माध्यम से हम सुनिश्चित करेंगे कि सही समय पर गरीब को लाभ मिल पाए। इस पोर्टल से हम ट्रैक भी कर पाएंगे। गरीब के हक का पैसा गरीब के खाते में जाए। संबल योजना के माध्यम से गरीबों को लाभान्वित करने का यह क्रम लगातार जारी रहेगा। मेरे संदेश को हर गांव शहर में पहुंचाएं कि ‘मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना’;अब प्रारंभ हो गई है।”
उक्त संदेश मप्र के मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह ने ट्विटर से साझा किया।
Image Source : Twitter @OfficeofSSC