प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार, 31 मई को नौ मंत्रालयों और विभागों से जुड़ी 16 योजनाओं और कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे। गरीब कल्याण सम्मेलन नाम से यह आयोजन शिमला में रखा गया है, जहां लाभार्थी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के तौर पर 21 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी करेंगे।
यह कार्यक्रम राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और किसान विकास केंद्रों में भी साथ-साथ आयोजित किया जाएगा, जहां लाभार्थी मुख्यमंत्रियों, केंद्र और राज्य के मंत्रियों, संसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों और जन प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर सकेंगे।यह आयोजन इस पड़ताल के उद्देश्य से किया गया है कि इन योजनाओं को किस प्रकार समेकित किया जाए और आजादी की 100वीं वर्षगांठ यानी वर्ष 2047 तक सभी पात्र व्यक्तियों को इनके दायरे में किस प्रकार लाया जाए। वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री लाभार्थियों के जीवन पर इन योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभाव की भी चर्चा करेंगे।
courtesy newsonair