मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद जनपद में इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की आदित्य मेगा सिटी सोसाइटी में एक बिल्डिंग में छठे फ्लोर पर फ्लैट में शुक्रवार तड़के चार बजे आग लग गई। बताया गया कि आग लगने के दौरान फ्लैट में छह लोग थे। देखते ही देखते आग पूरे फ्लैट में फैल गई। हालांकि, सभी लोग शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे और सुरक्षित निकल आए। उधर, शोर सुनकर आसपास के लोग भी बाहर आए। इसके बाद अग्निशमन कर्मियों को सूचना दी गई। वैशाली फायर स्टेशन से मुख्य अग्निशमन समाज अधिकारी राहुल पाल चार गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मियों ने हौज पाइप बिछाकर आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब 45 मिनट में आग पर काबू पाया गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस के अनुसार, आग लगने से फ्लैट का सारा सामान जल चुका है। आग को आसपास के फ्लैट में पहुंचने से पहले काबू कर लिया गया। बताया गया कि पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। फ्लैट में आग लगने के दौरान 6 लोग थे। जो सुरक्षित बाहर आ गए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें