मीडिया सूत्रों के अनुसार, ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में पॉलिथीन बनाने की फैक्टरी में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर लोनी और साहिबाबाद फायर स्टेशन से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आसपास की चार से पांच फैक्टरियां खाली कराई गई हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने लगातार आग फैलने पर जनपद के फायर स्टेशनों को अलर्ट किया है। उन्होंने बताया कि आग को काबू करने का काम तेजी से चल रहा है। अभी तक फैक्ट्री में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। फैक्ट्री मालिक प्रकाश कुमार और अन्य उद्यमी आग को काबू करने में दमकल कर्मियों की मदद में जुटे हैं।
#WATCH | Ghaziabad, UP: A massive fire broke out in a packaging factory in the Tronica city industrial area. Fire tenders present on the spot. Further details awaited
(Source: Chief Fire Officer) pic.twitter.com/2kB9OUIFEO
— ANI (@ANI) June 15, 2024
मीडिया की माने तो, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में पैकेजिंग कंपनी में आग लगने के बाद अभी तक मेरठ, बागपत, नोएडा और गाजियाबाद से 20 गाड़ियां मंगाई जा चुकी हैं। इन गाड़ियों ने करीब 50 चक्कर लगाकर आग बुझाने का काम चल रहा है। करीब चार घंटे बाद भी आग पर पूर्ण रूप से काबू नहीं पाया गया है। दमकल कर्मी कड़ी मशक्कत से आसपास की फैक्टरियों को चारों तरफ से घर कर आग बुझाने में जुटे हुए हैं। सूचना पर दमकल विभाग के एडीजी अमन शर्मा ने भी मौके का निरीक्षण किया है। इस बीच तेज हवा चलने से कंपनी में केमिकल के ड्रम तेज धमाके के साथ फट रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें