मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों ने ईवीएम, वीवीपैट के साथ 507 पोलिंग बूथों पर मतदान कराने के लिए कमान संभाल ली है। आज विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले 4.61 लाख से अधिक मतदाता कुल 14 प्रत्याशियों में किसी एक को अपना नया विधायक के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान कर सकेंगे। मतदान का परिणाम 23 नवंबर को मतगणना के बाद जारी होंगे। मंगलवार को कमला नेहरू नगर स्थित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर सुबह से ही पोलिंग पार्टियों का पहुंचना शुरू हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मौके पर पहुंचकर पोलिंग पार्टियों के सदस्यों से वार्ता की, उनको सकुशल और निष्पक्ष मतदान कराने के निर्देश दिए।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने चुनाव सामग्री एकत्र कर रही पोलिंग पार्टियों के सदस्यों से कहा कि वह सुनिश्चित कर लें कि पोलिंग बूथ पर पहुंचने से पहले उनके पास हर आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो। जिससे कि उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि लगभग तीन हजार अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगाई गई है। सभी जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट बुधवार को मतदान के दौरान क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने चार जोनल और 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। उपचुनाव को लेकर एक महिला बूथ और एक युवा बूथ भी बनाया गया है। मतदाताओं के लिए इस दिन को यादगार बनाने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। जिससे कि मतदान के बाद सेल्फी ले सकें। सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, पर्याप्त संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में 5,449 युवा वोटर मतदान करेंगे, इन युवा वोटरों की उम्र 18 – 19 साल की बीच है। युवा वोटरों में मतदान को लेकर उत्साह भी है, जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर सभी से अपने मताधिकार की अपील भी की है। इसके अलावा 85 साल से अधिक मतदाताओं की संख्या 134 है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें