BJP ने गुजरात और पश्चिम बंगाल की राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। मीडिया की माने तो, राज्यसभा के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के उम्मीदवारों की BJP की सूची में कुल 3 नाम हैं, जिसमें दो गुजरात से और एक पश्चिम बंगाल से है। केंद्रीय समिति की सहमति के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, BJP ने गुजरात और पश्चिम बंगाल से राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। BJP ने गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई, केसरीदेव सिंह जाला और पश्चिम बंगाल से अनंत महाराज का नाम फाइनल किया है। गुजरात से राज्यसभा की 11 सीट में से वर्तमान में 8 पर BJP और बाकी पर कांग्रेस का कब्जा है। BJP के पास जो 8 सीट हैं, उनमें से एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो जाएगा। इन 3 सीट के लिए ही चुनाव होना है। मीडिया सूत्रों की माने तो, एस जयशंकर पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 जुलाई है। मतदान 24 जुलाई को होगा। पश्चिम बंगाल की छह राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में 24 जुलाई को मतदान होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें