लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात से बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के पोरबंदर से विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने आज सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखकर मोढवाडिया ने अपना इस्तीफा दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने अपने चिट्ठी में लिखा है कि, “प्रभु राम सिर्फ हिंदुओं के लिए पूजनीय नहीं हैं, बल्कि वह भारत के आस्था हैं। उन्होंने लिखा- प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण अस्वीकार करने से भारत के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। एक पार्टी लोगों की भावनाओं का आकलन करने में विफल रही। इस पवित्र अवसर को और अधिक विचलित करने और अपमानित करने के लिए राहुल गांधी ने असम में हंगामा खड़ा करने का प्रयास किया। जिससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और देश के लोग और नाराज हो गए।”
गुजरात कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया।
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा, "…प्रभु राम सिर्फ हिंदुओं के लिए पूजनीय नहीं हैं, बल्कि वह भारत के आस्था हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करने से भारत… pic.twitter.com/eNCSqkWaTz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें