गुजरात के आणंद में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। यह सडक हादसा बड़ा ही भीषण था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कार चालक ने ऑटो रिक्शा और बाइक को टक्कर मारकर कुचल दिया। मीडिया की माने तो, कार चालक गुजरात के एक कांग्रेस विधायक का दामाद है। आणंद के सोजित्रा के पास हिट एंड रन की यह घटना हुई है जिसके बारे में ASP अभिषेक गुप्ता द्वारा बताया गया कि कार की टक्कर से ऑटो में सवार करीब 4 और बाइक पर सवार 2 लोगों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है।
मीडिया के हवाले से प्रान्त जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन गुजरात के आणंद में बड़ा सडक हादसा हो गया। यहां एक कार ने रिक्शा और बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी फरार हो गया। हिट एंड रन के इस मामले में 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा में सवार चार लोगों और बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।