गुजरात: केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन व श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने आज द्वारका के रुक्मिणी मंदिर के पास हरियाली महोत्सव को संबोधित किया। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन व श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने ट्वीट कर कहा कि – “आज द्वारका के रुक्मिणी मंदिर के पास हरियाली महोत्सव को संबोधित किया, जिसके तहत मैंग्रोव वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के तहत, भारत ने समग्र दृष्टिकोण के माध्यम से एक अद्वितीय जैव विविधता संरक्षण मॉडल तैयार किया है।”
केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि – “इस प्रयास के हिस्से के रूप में, बजट 2023-24 में, सरकार ने वनीकरण में भारत की सफलता के आधार पर, शोरलाइन हैबिटेट्स एंड टैंजिबल इनकम (एमआईएसएचटीआई) के लिए मैंग्रोव पहल शुरू की। इस योजना के तहत, समुद्र तट के किनारे मैंग्रोव वृक्षारोपण किया जा रहा है।”
केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने बताया कि – “प्रोजेक्ट MISHTI न केवल मैंग्रोव बल्कि पूरे पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली में मदद करेगा। यह सीओपी अनुकूलन एजेंडा को पूरा करने और कार्बन सिंक बनाने में भी महत्वपूर्ण होगा।”
Addressed Haryali Mahotsav near Dwarka’s Rukmini Temple today, under which a mangrove plantation drive was organised.
Under PM Shri @narendramodi ji, India has devised a unique biodiversity conservation model through a holistic approach. pic.twitter.com/NzRtSZ5Qa0
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) July 6, 2023
Courtsey : Twitter @byadavbjp
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Dwarka #Gujarat #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें