मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक आज से गुजरात के भुज में शुरू होगी। संघ की इस वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहले ही कच्छ पहुंच चुके हैं। अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक सात नवंबर तक होगी। बैठक के लिए भागवत आठ नवंबर तक भुज में रहेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि, इसके अलावा आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबले, कार्यकारी परिषद के सभी सदस्य और संघ पदाधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे। बताया जाता है कि बैठक में देश भर से आरएसएस के 400 से अधिक पदाधिकारियों और सदस्यों के भाग लेने की उम्मीद है। इनके अलावा कुछ विविध संगठन के चयनित संगठन मंत्री भी बैठक में भाग लेने वाले हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सम्मेलन में संघ के संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की और सितंबर में पुणे में आयोजित अखिल भारतीय समन्वय बैठक में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा भागवत की ओर से हाल ही में नागपुर में विजयादशमी उत्सव के संबोधन में उठाए गए मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही अयोध्या में अगले साल 22 जनवरी को हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और उससे जुड़े देश भर में प्रस्तावित कार्यक्रम आदि विषयों पर भी चर्चा होगी।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें