गुजरात : आपकी शिक्षा तभी महत्व रखती है, जब उसकी सुगंध चारों ओर फैलती है – अमित शाह

0
187

कलोल : गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के कलोल में NFSU के पहले दीक्षांत कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं महात्मा गांधी का एक वाक्य कहना चाहता हूं कि यदि आपकी शिक्षा महत्व रखती है, तभी उसका महत्व है जब उसकी सुगंध चारों ओर फैलती है और पूरे समाज को सुगंधित बनाती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज NFSU के पहले दीक्षांत कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज यहां पर 1,132 विद्यार्थी 21 देशों से और इसमें 51 विदेशी छात्र भी हैं जो फॉरेंसिक साइंस के अलग-अलग क्षेत्र का ज्ञान अर्जित करके समाज के बीच में जा रहे हैं।

उन्होंने उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य के लिए इस फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना की, उस उद्देश्य की परिपूर्ति के लिए आप समाज में डटे रहेंगे, संघर्ष करेंगे और उद्देश्य को उसकी परिपूर्ति तक ले जाएंगे। आपके लिए ये भी महत्वपूर्ण है कि आपको डिग्री आज़ादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में मिल रही है।

News & Image Source : Twitter (@AHindinews)

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here