गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 अगस्त 2022 को गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी अहमदाबाद में ‘अटल ब्रिज’ का उद्घाटन करेंगे। मीडिया सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि, 27 अगस्त 2022 को पीएम मोदी गुजरात के अहमदाबाद में ‘अटल ब्रिज’ का उद्घाटन करेंगे। ज्ञात हो कि अहमदाबाद में साबरमती नदी पर बना यह प्रतिष्ठित पैदल पुल, अटल फुट ओवर ब्रिज, देश का पहला ब्रिज होगा। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।



