भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज अपने गृह राज्य गुजरात के तीन लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा करने के साथ एक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो करेंगे। मीडिया की माने तो, भाजपा ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आज के चुनावी दौरे के कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है। शाह इनदिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए सारे देश का दौरा कर जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं।
आज गुजरात के पोरबंदर, भरूच और पंचमहल लोकसभा क्षेत्र में जनसभा और वडोदरा में रोड-शो के माध्यम से विकास के मोदी रथ की यात्रा जारी रखने हेतु 400 पार का आह्वान करूँगा।
આજે ગુજરાતના પોરબંદર, ભરૂચ અને પંચમહાલ લોકસભા ક્ષેત્રોમાં જનસભાઓ અને વડોદરામાં રોડ-શો થકી વિકાસના મોદી રથની યાત્રા… https://t.co/v5wR1YHSPO
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 27, 2024
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की पहली जनसभा पोरबंदर लोकसभा क्षेत्र के कुमार छात्रालय में सुबह 10ः30 बजे, दूसरी जनसभा भरूच लोकसभा क्षेत्र के खड़ोली गांव में दोपहर 01ः30 बजे और तीसरी जनसभा पंचमहल लोकसभा क्षेत्र में गोधरा के एसआरपी ग्राउंड में दोपहर 03ः00 बजे होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह इन तीनों जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आखिर में शाम को वो वडोदरा लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। वो शाम 04ः30 बजे रोड शो में शामिल होंगे। इसकी शुरुआत रणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर रावपुरा से होगी। इसका समापन मार्केट क्रास रोड पर होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें