गुजरात में कल अहमदाबाद में तेज वर्षा हुई। कई इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया है और ज्यादातर अंडरपास अवरूद्ध हो गये। जिला प्रशासन ने मूसलधार बारिश देखते हुए अहमदाबाद नगर निगम के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। दक्षिण और मध्य गुजरात कल से लगातार तेज बारिश की चपेट में है। निचले इलाकों से तीन हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बारिश से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए कल शाम उच्च स्तरीय बैठक की। जिला प्रशासन ने निचले इलाकों और कच्चे मकानों से लोगों को सुरक्षित जगह जाने को कहा है। राज्य के विभिन्न इलाकों में अभी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 13 टीमें और राज्य आपदा मोचन बल की 16 टीमें तैनात हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में अगले दो दिन तक तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।
courtesy newsonair