मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में बाढ़ जैसे हालात को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस मुश्किल वक्त में लोगों के साथ हैं। शाह ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात में भारी बारिश के कारण कई जगह उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी स्थिति से प्रभावित लोगों को सरकार हरसंभव मदद पहुंचाने में पूरी तन्मयता से जुटी है।” उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी से बात करके स्थिति की जानकारी ली। NDRF और SDRF के दल और स्थानीय प्रशासन इन क्षेत्रों में लोगों की मदद में लगे हैं। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इस कठिन समय में लोगों के साथ है।”
गुजरात में पिछले 48 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के कारण आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, गुजरात में बारिश से करीब 11 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर है। राज्य में बारिश से प्रभावित जिलों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें