भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज गुजरात के दाहोद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि, 20 साल पहले इस इलाके में पानी की समस्या थी, स्कूल-कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव था लेकिन आज आपके क्षेत्र में सब उपलब्ध है। ये है बदलती तस्वीर भारत की…ये है बदलती तस्वीर दाहोद की। उन्होंने कहा कि, गुजरात में हम ‘वन बंधु कल्याण योजना’ के तहत एक लाख करोड़ रुपये खर्च कर आपके विकास के लिए कार्य करेंगे। हमने 8 नए मेडिकल कॉलेज और 10 नर्सिंग कॉलेज खोलने का भी फैसला किया है। उन्होंने बताया कि, किसान भाइयों को खेत तक पानी मिल सके इसके लिए हम 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करने वाले हैं। साथ ही मंडियों को भी विकसित करने का कार्य किया जाएगा ताकि किसानों को लाभ दिया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि, जनजाति के लिए अलग मंत्रालय बनाया तो श्री अटल जी ने बनाया, जनजाति गौरव दिवस मनाया तो श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मनाया और देश का राष्ट्रपति एक जनजाति महिला को बनाया तो हमने बनाया। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जनजातियों व आदिवासियों के लिए केवल घड़ियाली आंसू बहा रही हैं।
News & Image Source : (Twitter) @BJP4India
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें