गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे

0
180

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। निर्वाचन आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषणा की और बताया कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। पिछली बार भी गुजरात में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुआ था। फिलहाल, गुजरात में बीते ढाई दशक से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य की 182 सीटों वाली विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग पांच दिसंबर को होगी। मतगणना आठ दिसंबर को कराई जाएगी। गुजरात में वर्तमान में चार करोड़ 90 लाख से अधिक मतदाता हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार  51 हजार 782 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। मीडिया में आई खबर के आधार पर, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि, ”मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में तीन लाख 24 हजार 422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे। राज्य में कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here