गुजरात : राज्य सरकार ने मिट्टी बचाने के लिए ईशा आउटरीच के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

0
227
Gujarat govt signs MoU with Isha Outreach to save soil
Gujarat govt signs MoU with Isha Outreach to save soil Image Source : Twitter @Bhupendrapbjp

गुजरात सरकार ने मिट्टी बचाने के लिए ईशा आउटरीच के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में कल शाम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पटेल ने कहा है कि राज्य सरकार 2004 से किसानों के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड परियोजना लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि मिट्टी के स्वास्थ्य की जांच और प्रमाणित करने के लिए राज्य भर में 115 मृदा स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं।  मृदा संरक्षण के महत्‍व पर सदगुरू जग्‍गी वासुदेव ने बल दिया। मीडिया सूत्रों के अनुसार इस समझौते में खारेपन से बचाव के जरिये मृदा संरक्षण के विभिन्‍न पहलू और हरित क्षेत्र में वृद्धि करना शामिल है। मृदा संरक्षण का संदेश देने के लिए सदगुरू तीस हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए सौ दिन के बाइक अभियान पर हैं।

 

Courtsey : newsonair.gov.in

Image Source : Twitter @Bhupendrapbjp

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here