गुजरात: वडनगर में पुरातत्व संग्रहालय का आज लोकार्पण करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

0
17
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज देहरादून में ITBP के 62वें स्थापना दिवस परेड समारोह को करेंगे संबोधित

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैतृक गांव वडनगर में 300 करोड़ रुपये की लागत से पुरात्व संग्रहालय का निर्माण किया गया है। इसमें 2500 वर्ष पुरानी संस्कृति के करीब पांच हजार अवशेष प्रदर्शित किए गए हैं। पीएम मोदी ने वडनगर के जिस प्राथमिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण की थी, उस स्कूल को प्रेरणा संकुल के रूप में विकसित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को संग्रहालय, प्रेरणा संकुल व एक स्पोर्ट काम्पलेक्स का लोकार्पण करेंगे। मेहसाणा जिले का वडनगर एक प्राचीन शहर है। इसे देश में बनाए जा रहे बौद्ध सर्किट से भी जोड़ा गया है। पुरातत्व विभाग की खोदाई में वडनगर में 2500 वर्ष प्राचीन संस्कृति के अवशेष मिले हैं। यहां की प्राचीन संस्कृति के अवशेषों व प्राचीन नगर के जीवंत अवशेष को जोड़तते हुए 298 करोड़ रुपये की लागत से एक पुरातत्व संग्रहालय का निर्माण किया गया है। यहां ऑडियो- वीडियो फिल्म के जरिये पर्यटकों को वडनगर की प्राचीन संस्कृति से अवगत कराया जाएगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने कक्षा एक से 7वीं तक की शिक्षा दरबार स्कूल में ली थी। अब केंद्र व राज्य सरकार ने मिलकर इसको प्रेरणा संकुल के रूप में विकसित किया है। वहीं, अमित शाह ने बुधवार को अपने लोकसभा क्षेत्र के माणसा गांव में 241 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इसके अलावा गांधीनगर जिले के महाकाली धाम मिनी पावागढ़ के अंबोड गांव में साबरमती नदी पर 234 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बैरेज का शिलान्यास किया। इससे आसपास के आठ गांवों की 3500 हेक्टेयर से अधिक भूमि को सिंचाई का पानी मिल सकेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को अहमदाबाद से मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और अहमदाबाद हवाई अड्डे पर ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन: ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम'(एफटीआइ-टीटीपी) का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने पिछले साल 22 जून को नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ लांच किया था। इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य यात्रियों को विश्व स्तरीय इमिग्रेशन सुविधाएं प्रदान कर अंतरराष्ट्रीय यात्रा सुगम और सुरक्षित बनाना है। शुरुआत में यह सुविधा भारतीय नागरिकों और ओसीआइ कार्डधारकों के लिए नि:शुल्क शुरू की गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here