गुजरात संतों की भूमि है, शेरों की भूमि है, ये देश को दिशा देने वाली भूमि है-जेपी नड्डा

0
214

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज गुजरात के नवसारी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि, गुजरात संतों की भूमि है, शेरों की भूमि है, ये देश को दिशा देने वाली भूमि है, इतिहास इस बात का साक्षी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल का संबंध भी गुजरात से है। वहीं राजनीति की संस्कृति को बदलकर, देश सेवा से ओत-प्रोत और नवभारत के निर्माण की बात करें तो हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री भी इसी भूमि से हैं। उन्होंने कहा कि, देश की राजनीति में जितनी भी पार्टियां सत्ता में आईं, उन्होंने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की। देश की जनता को जातियों और धर्मों में बांटने का काम किया। सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने ”सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मंत्र पर काम किया। उन्होंने आगे कहा कि, पहले शुद्ध जल के लिए गुजरात में लोग सड़कों के किनारे लंबे समय के लिए खड़े रहते थे। टैंकर आता था तब पानी मिलता था। आज हर घर नल और हर घर जल मोदी जी ने दिया है। उन्होंने बताया कि, 70 सालों से हमारे घर की महिलाएं अपने इज्जत के साथ समझौता करके खुले में शौच जाती थी। आज मोदी जी ने घर-घर शौचालय बनाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है।

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, देश बदला है, आज देश लेने वाला नहीं देने वाला है। हमने 100 देशों को कोरोना की वैक्सीन पहुंचाई है और 48 देशों को मुफ्त वैक्सीन पहुंचाई है। भारत अब विश्व में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक बन गया है। स्टील उत्पादन में भारत दूसरे नंबर पर आ गया है। उन्होंने कहा कि, इस देश में टिटनेस की दवा को आने में 25 साल लग गए, स्मॉल पॉक्स की दवा आने में 28 साल लग गए, ट्यूबरक्लोसिस की दवा आने में 30 साल लग गए, जापानी बुखार की दवा आने में 100 साल लग गए, और मोदी जी ने 9 महीने के अंदर कोराना के 2-2 वैक्सीन बनाकर भारत को सुरक्षा कवच देने का काम किया। उन्होंने बताया कि, 1960 में जवाहर लाल नेहरू ने देश में सिर्फ 1 AIIMS बनाया था। अटल जी ने 6 AIIMS बनाया और आज मोदी जी ने 15 AIIMS बनाया। 200 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं। विकास के नए आयाम लिखे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि, जब भाजपा ”जन धन खाता” खोल रही थी तब कांग्रेस हमारा मजाक उड़ा रही थी। लेकिन आज 47 करोड़ जन धन खाते खुले हैं। खाता खुलने के बाद कोरोना के दौरान 20 करोड़ महिलाओं के खाते में मोदी जी ने 3 महीने तक 500-500 सौ रुपए डायरेक्ट ट्रांसफर किए।

News & Image Source : (Twitter) @BJP4India

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here