गुजरात : मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गांधीनगर में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि, गुजरात में करीब 4.83 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। 182 विधानसभा क्षेत्रों में 51,782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, अगर राजनीतिक पार्टी आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को उतारती है तो उन्हें बताना होगा की उनको ऐसी क्या बाध्यता थी कि उन्होंने ऐसे उम्मीदवारों को चुनना पड़ा। यह उनको अपने सोशल और प्रिंट मीडिया में बताना होगा।
News & Image Source : (Twitter) @AHindinews