गुजरात के पोरबंदर में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने गुप्त ऑपरेशन के जरिए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मीडिया की माने तो, ATS ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस के साथ जुड़े 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 कश्मीरी और एक सूरत की महिला सुमैरा बानो हैं, जबकि सूरत के एक अन्य निवासी जुबैर की तलाश की जा रही है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात की पुलिस और एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन अभियान चलाकर पोरबंदर में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में ATS की टीम ने एक महिला समेत 4 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, टीमें एक और शख्स को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं। ATS ने ISIS से संबंध होने के शक पर 4 संदिग्ध लोगों को उठाया है। इन चारों में सुमेरा नाम की महिला भी शामिल है, जोकि सूरत की रहने वाली है। पकड़े गए बाकी लोगों की पहचान मोहम्मद आदिल खान, सैयद ममूर अली और मोहम्मद शाहिद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 4 लोग ISIS के सक्रिय ग्रुप के सदस्य भी थे। NIA को सूचना मिली थी कि कुछ लोग आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़ने के लिए विदेश भागने के फिराक में हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें