प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को गुजरात के द्वारका में ओखा-बेट द्वारका सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यह ब्रिज 2.75 किमी लंबा है और तटीय गांव ओखा को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ता है, जहां अब तक केवल नावों के माध्यम से ही पहुंचा जा सकता है। मीडिया की माने तो, सिग्नेचर ब्रिज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के हिसाब से तैयार किया गया है। अभी तक ओखा से बेट द्वारका के बीच आने जाने के फेरी का इस्तेमाल होता था। इस सिग्नेचर ब्रिज के खुलने से अब ओखा से बेट द्वारका के बीच रोड मार्ग से आवागमन संभव होगा। इससे द्वारका के विकास और पर्यटन को पंख लगने की उम्मीद है। बेट द्वारका एक छोटा द्वीप है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुल का निर्माण कार्य साल 2017 में शुरू किया गया था। यह पुल ओखा और बेट के बीच आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आसान पहुंच प्रदान करेगा। पुल के निर्माण से पहले तीर्थयात्रियों को द्वारका बेट में द्वारकाधीश मंदिर तक पहुंचने के लिए नौका परिवहन पर निर्भर रहना पड़ता था। इस पुल का निर्माण 978 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। सवा दो किलोमीटर लंबे इस ब्रिज के खुलने से सालाना करीब 65 लाख लोगों को फायदा होगा। द्वारका पहुंचने वाले टूरिस्ट को एक अलग रोमांच का मजा मिलेगा। इस ब्रिज पर 12 टूरिस्ट गैलरी भी बनाई गई हैं। जहां पर वे कुछ देर रुककर कच्छ की खाड़ी के समुद्र को देख पाएंगे। इतन ही नहीं टूरिस्ट डूबते हुए सूर्य को भी निहार पाएंगे। ब्रिज पर लगे सोलर पैनल से 1 मेगावाट बिजली बनेगी। इस बिजली का उपयोग रोशनी के लिए किया जाएगा। जो बिजली बचेगी। वह ओखा गांव को मिलेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें