मध्य प्रदेश के गुना में भीषण सड़क हादसा हुआ है, यहां एक बस और डंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दोनों के बीच टक्कर इतनी खतरनाक थी कि टक्कर होते ही बस सड़क पर पलट गई। मिली जानकारी के मुताबिक बस पलटने के बाद अचानक उसमें आग लग गई। हादसे में करीब 12 लोगों की जान जाने की खबर है। इसके अलावा करीब 14 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इस हादसे पर दुख जताया है। मीडिया की माने तो, उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “मध्य प्रदेश के गुना में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ”।
मध्य प्रदेश के गुना में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 28, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें