गुरुग्राम: जमकर गरजा बुलडोजर, 20 एकड़ में कट रही 7 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया

0
16
गुरुग्राम: जमकर गरजा बुलडोजर, 20 एकड़ में कट रही 7 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट (डीटीपीई) की तरफ से गांव बहरामपुर तथा कादरपुर में अवैध रूप से कट रही सात अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाया। अभियान नियंत्रित और शहरी क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली अवैध कॉलोनियों में चलाया गया। डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में चले इस अभियान के तहत गांव बहरामपुर में चार अवैध कॉलोनियों और एक फार्महाउस कॉलोनी को काटा जा रहा था जो लगभग 16 एकड़ में फैली हुई थी। इस कार्रवाई के दौरान 56 डीपीसी, सात चारदीवारी और सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। इसी प्रकार से गांव कादरपुर में दो अवैध कॉलोनियों का ध्वस्तीकरण किया गया, जो लगभग चार एकड़ में फैली थीं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां पांच डीपीसी, एक चारदीवारी और सड़क नेटवर्क को जमींदोज कर दिया गया। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इस पर अधिकारियों ने अपील की कि वे अपनी मेहनत की कमाई को ऐसी अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि जमीन या प्लॉट खरीदने से पहले वे डीटीपी कार्यालय से संपर्क करें और पूरी जानकारी हासिल करें। कार्रवाई के दौरान डीटीपीई मनीष यादव के अलावा बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट एटीपी अनीश ग्रोवर, जूनियर इंजीनियर सचिन, शुभम, परमिल समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा। इससे दो दिन पहले जीएमडीए ने एमजी रोड, सोहना रोड, फाजिलपुर रोड और घसोला रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here