मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चोरी एवं लूट की वारदातों को अंजाम देने के पांच आरोपितों को क्राइम ब्रांच की सेक्टर-39 टीम ने मुठभेड़ के बाद सेक्टर-56 थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपितों के पैर में गोली लगी है। उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नंगला मेव गांव निवासी होशियार खान एवं बिलादिन उर्फ बिल्ला, नूंह जिले के घासेड़ा गांव निवासी शाहरूख, खोरी शाह चोखा गांव निवासी मोहम्मद नसीम एवं सलीम उर्फ शमी के रूप में की गई। होशियार एवं बिलादिन फिलहाल नूंह की नायब गली में रह रहे थे। उनके कब्जे से एक सीएनजी आटो, एक पिस्टल, दो कट्टे, पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। बृहस्पतिवार देर रात क्राइम ब्रांच की सेक्टर-39 टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर विश्व गौरव को सूचना मिली कि एक बिना नंबर प्लेट के सीएनजी आटो रिक्शा में सवार होकर चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार-पांच युवक गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन की तरफ आ रहे हैं। उनके पास अवैध हथियार भी हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके बाद तत्काल प्रभाव से एक टीम गठित कर मौके लिए रवाना किया गया। घाटा गांव के नजदीक नाकेबंदी की गई। कुछ देर बाद बिना नंबर प्लेट का ऑटो रिक्शा नाके की तरफ आता हुआ दिया। जब टीम ने चालक को रोकने का इशारा किया तो उसने स्पीड बढ़ाकर भागने का प्रयास किया और बैरिकेड में टक्कर मारते हुए आगे पुलिस की गाड़ी में भी टक्कर मार दी। इसके बाद आटो रिक्शा से पांच युवक उतरकर टीम पर गोली चलाते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। एक गोली इंस्पेक्टर विश्व गौरव की बुलेट प्रूफ जैकेट पर तथा एक गोली पुलिस की गाड़ी की खिड़की में लगी। पुलिस ने कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए लेकिन वे गोली चलाते रहे। फिर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू की। एक-एक गोली दो युवकों के पैर में लगी। इससे वे गिर गए। इसके बाद सभी को काबू कर लिया गया। पकड़े गए आरोपितों में से होशियार एवं बिलादिन को गोली लगी है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। तीन अन्य से पूछताछ जारी है। फिंगरप्रिंट टीमों को सूचना से अवगत करवाकर घटनास्थल का निरीक्षण करा लिया गया है। इंस्पेक्टर विश्व गौरव ने बताया कि मुठभेड़ कि दौरान कुल आठ राउंड फायर हुए। जिनमें से आरोपियों की तरफ चार एवं पुलिस की तरफ से भी चार राउंड फायर किए गए। प्रारंभिक पूछताछ के मुताबिक आरोपित बिलादिन पर चोरी करने, चोरी का सामान छिपाने, उत्तर-प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत पांच मामले उत्तर प्रदेश में तथा आरोपित होशियार खान पर चोरी करने, चोरी का सामान छुपाने तथा उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत चार मामले उत्तर प्रदेश में अंकित हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें