मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से गुड़गांव की ओर आ रही मालगाड़ी के दो डिब्बे बिजवासन रेलवे स्टेशन से आगे ट्रैक से उतर गए। इससे गुड़गांव दिल्ली रेलवे ट्रैक पर रेल यातायात प्रभावित हो गया। इस घटना से छह से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रहीं और यात्री गुड़गांव, गढ़ी हरसरू, रेवाड़ी समेत अन्य स्टेशनों पर परेशान होते रहे। बताया जाता है एक मालगाड़ी बुधवार रात आठ बजे दिल्ली से गुड़गांव रेलवे स्टेशन की तरफ आ रही थी। बिजवासन से आगे ट्रेन के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। लोको पायलट ने फौरन रेल अधिकारियों को सूचना दी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके बाद ट्रैक से गुजर रही कई ट्रेनों को आसपास के स्टेशन पर रोक दिया गया। क्रेन लगाकर पहले मालगाड़ी से उन दो डिब्बों का सामान उतारा गया और फिर ट्रेन को ट्रैक पर चढ़कर उसे आगे के लिए रवाना किया गया। करीब दो घंटे बाद ट्रैक को क्लियर कर ट्रेनों को आगे रवाना किया जा सका। इस घटना से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। ट्रैक बाधित होने से स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस और दिल्ली रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन डेढ़ से दो घंटे की देरी से गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर पहुंची। रेल अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें