हर वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाती है। इस प्रकार 17 जनवरी यानी आज गुरु गोविंद सिंह जयंती है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिखों के दसवें गुरु (गुरु गोविंद सिंह) का जन्म 22 दिसंबर, सन 1666 में बिहार के पटना में हुआ था। इनके पिता जी का नाम गुरु तेग बहादुर था। वहीं, माता जी का नाम गुजरी था। इतिहासकारों की मानें तो गुरु गोविंद सिंह महज 10 वर्ष की उम्र में 29 मार्च, 1676 को सिखों के दसवें गुरु बनें। गुरु गोविंद सिंह बाल्यावस्था से बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। ज्योतिषीय गणना के अनुसार (पंचांग के अनुसार) आज गुरु गोविंद सिंह जयंती है। इस शुभ अवसर पर देशभर में धूमधाम से गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके साहस और दयालुता को याद करता हूं। उनका जीवन कई लोगों के लिए शक्ति का स्रोत है।”
ਮੈਂ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਜੀ ਨੂੰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਉਤਸਵ 'ਤੇ ਸ਼ਰਧਾਂਜਲੀ ਭੇਂਟ ਕਰਦਾ ਹਾਂ ਅਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਦਲੇਰੀ ਅਤੇ ਦਯਾ ਨੂੰ ਯਾਦ ਕਰਦਾ ਹਾਂ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਜੀਵਨ ਬਹੁਤ ਸਾਰੇ ਲੋਕਾਂ ਲਈ ਤਾਕਤ ਦਾ ਸਰੋਤ ਹੈ। pic.twitter.com/UUANVfwpDT
— Narendra Modi (@narendramodi) January 17, 2024
वहीं उत्तर प्रदेश के CM योगी ने लिखा “महान धर्मयोद्धा, सिखों के दशम गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! अन्याय, अधर्म व अत्याचार के विरुद्ध संघर्षरत रहा आपका संपूर्ण जीवन मानवीय मूल्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करता है।”
महान धर्मयोद्धा, सिखों के दशम गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!
अन्याय, अधर्म व अत्याचार के विरुद्ध संघर्षरत रहा आपका संपूर्ण जीवन मानवीय मूल्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करता है। pic.twitter.com/JfzG8SnoKq
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 17, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें