आज पूरे देश में सिख धर्म के 9वें गुरु तेग बहादुर जी का 402वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। ज्ञात हो कि गुरु तेग बहादुर जी का जन्म बैसाख कृष्ण पंचमी को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। सिख समुदाय के लोग आज का दिन बहुत ही जोश और उत्साह से मनाते हैं। हमारे देश की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि स्वर्णिम अक्षरों में यह दर्शाती है कि गुरु तेग बहादुर जी ने संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। उनकी दी हुई शिक्षाएं एवं विचार हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं और हम सबके लिए जीवंत प्रेरणा के साथ हमें जिम्मेदारी का जीवन जीने की सही राह दिखाती हैं। सर्वविदित है कि गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म, आदर्शों, मानवीय मूल्यों, और अटल सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था। उनके बलिदान को बड़े ही समर्पण और पूर्ण श्रद्धा से आज भी याद किया जाता है। लोग गुरु तेग बहादुर जी को एक बहादुर योद्धा के रूप में याद करते हैं। गुरु तेग बहादुर जी के मानवता, बहादुरी, मृत्यु, गरिमामय जीवन और उनके अमिट बलिदानों को याद किया जाता रहेगा। उन्हें सर्वदा बारम्बार नमन वंदन।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी अदित्यनाथ ने गुरु तेग बहादुर जी को उनके प्रकाश पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, महान संत, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले महान योद्धा, सिख पंथ के नौवें गुरु, ‘हिन्द दी चादर’ गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज के प्रकाश पर्व पर उन्हें शत-शत नमन एवं समस्त सिख बंधुओं, श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! आपका त्यागमय और बलिदानी जीवन चिरकाल तक मानव समाज को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।
महान संत, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले महान योद्धा, सिख पंथ के नौवें गुरु, 'हिन्द दी चादर' गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज के प्रकाश पर्व पर उन्हें शत-शत नमन एवं समस्त सिख बंधुओं, श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!
आपका त्यागमय… pic.twitter.com/9WiszIWDIV
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 29, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें