गूगल ने लॉन्च किया नया AI मॉडल Gemini

0
183

टेक कंपनी गूगल ने चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल, जेमिनी (Gemini) को लॉन्च कर दिया है। जेमिनी को तीन साइज Ultra, Pro और Nano में लॉन्च किया गया है। मीडिया की माने तो, जेमिनी का नैनो साइज मॉडल गूगल असिस्टेंट, Google Pixel 8 Pro के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। जेमिनी का अल्ट्रा और प्रो साइज मॉडल कंपनी के एआई चैटबॉट बार्ड (Google Bard) को सुपरचार्ज करने का काम करेंगे। ये AI टूल इंसानों की तरह व्यवहार करने के लिए डिजाइन किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, जेमिनी एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल है जो समझने, समराइजिंग करने, तर्क करने, कोडिंग और प्लानिंग करने जैसे कामों में अन्य मॉडलों से बेहतर प्रदर्शन करता है। प्रो वर्जन पहले से ही अवेलेबल है और अल्ट्रा वर्जन अगले साल की शुरुआत में जारी किया जाएगा। इस एआई मॉडल को गूगल की सर्विस और डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्‍होंने लिखा कि, पेश है जेमिनी 1.0, हमारा अब तक का सबसे सक्षम और सामान्य एआई मॉडल। मूल रूप से मल्टीमॉडल के रूप में निर्मित, यह हमारे जेमिनी-युग के मॉडलों में पहला कदम है। जेमिनी को तीन आकारों में अनुकूलित किया गया है – अल्ट्रा, प्रो और नैनो व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले 32 अकादमिक बेंचमार्क में से 30 पर जेमिनी अल्ट्रा का प्रदर्शन वर्तमान अत्याधुनिक परिणामों से बेहतर है। 90.0% स्कोर के साथ, जेमिनी अल्ट्रा एमएमएलयू पर मानव विशेषज्ञों से बेहतर प्रदर्शन करने वाला पहला मॉडल है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here