केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मंगलवार को होने वाला छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया है। बताया जा रहा है कि मौसम की खराबी के चलते उनका प्लेन दिल्ली से ही उड़ान नहीं भर सका। प्रदेश में करीब 20 साल बाद होने वाली भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए गृहमंत्री शाह को दंतेवाड़ा आना था। मीडिया की माने तो, अब उनकी जगह महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगी।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा की दो चरणों में हो रही इस परिवर्तन यात्रा के पहले फेज का गृहमंत्री अमित शाह शुभारंभ करने वाले थे। उनकी दंतेवाड़ा के हाई स्कूल मैदान में सभा भी प्रस्तावित थी। IG सुंदरराज पी ने दौरा रद्द होने की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने बताया कि ऑफिशियल लेटर आना बाकी है। अमित शाह का दौरा रद्द होने पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी दंतेवाड़ा पहुंच रही हैं। भाजपा की ओर से बताया गया है कि स्मृति ईरानी मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगी। इस दौरान उनकी तय कार्यक्रम स्थल हाई स्कूल मैदान में जनसभा भी होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



