मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधी नगर में 50वें अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो- बीपीआरडी तथा राष्ट्रीय रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। उद्घाटन समारोह में गृहमंत्री ने कहा कि भारत पिछले पचास वर्षों में महत्वपूर्ण परिवर्तनों से गुजरा है, जिसने वैश्विक गतिशीलताओं को भी प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनों ने पुलिस बल की कार्यप्रणाली और स्वरूप में बदलाव को आवश्यक बना दिया है। श्री शाह ने कहा कि पिछले दशक में देश ने संघर्ष प्रभावित अत्यधिक क्षेत्रों की हिंसा में कमी लाने में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों सहित उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों की हिंसा में 70 प्रतिशत गिरावट आई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in