गृह मंत्रालय ने 2 अक्टूबर, 2022 से 31 अक्टूबर, 2022 तक चलने वाले विशेष अभियान 2.0 को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। विशेष अभियान 2.0 के क्रम में 11,559 स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया, जिनमें जनोपयोगी इंटरफेस वाले क्षेत्रीय व आउट-स्टेशन कार्यालय शामिल थे। सांसद संदर्भ, संसदीय आश्वासन, आईएमसी संदर्भ, राज्य सरकार के संदर्भ, पीएमओ संदर्भ, लोक शिकायत और पीजी अपीलों सहित विभिन्न लंबित मामलों का भी कारगर निपटारा किया गया।
विशेष अभियान 2.0 के दौरान मंत्रालय तथा उसके सम्बद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों में समीक्षा के लिये कुल 5.15 लाख फाइलों की पहचान की गई। इनमें से 4.77 लाख फाइलों की समीक्षा की गई और 2.81 लाख फाइलों का अंतिम निस्तारण कर दिया गया।
स्क्रैप के निस्तारण से अब तक 1,40,99,510 रुपये की आय होने की सूचना है। इसके अलावा 90,525 वर्ग फुट जगह को खाली करके साफ कर दिया गया है।
विशेष अभियान 2.0 की तैयारी के दौरान कुल 5,126 लोक शिकायतों और अपीलों की पहचान की गई थी, जिनका निपटारा किया जाना था। इनमें से 4,708 लोक शिकायतों और अपीलों का कारगर निपटारा कर दिया गया है।
News & Image Source : (Twitter) @PIBHindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें