गोड्डा में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र की आज से शुरुआत हो गई है, जिसका शुभारंभ केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने वर्चुअल माध्यम से किया। वहीं, इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने डाकघर में स्वयं उपस्थित होकर लोगों के साथ सुविधा व जानकारी साझा की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान डॉ. एस जयशंकर ने कहा, गोड्डा में झारखंड के 15वें POPSK का virtual माध्यम से उद्घाटन करते हुए बहुत प्रसन्नता हुई। संसद में मेरे साथी निशिकांत दुबे जी को उनके योगदान के लिए धन्यवाद और हार्दिक बधाई।
मीडिया की माने तो, तकरीबन 15 लाख की आबादी को वर्षों से जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र के शुभारंभ का इंतजार था। विदेश मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने वर्ष 2019 में ही इसकी घोषणा की थी। फिर कोरोना काल के दौरान काम बाधित रहा। महामारी खत्म होने के बाद इस दिशा में फिर से काम शुरू किया गया। अब इसकी शुरुआत होने जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें