गोरखपुर में बढ़ते ठंड को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। ठंड व शीतलहर को देखते हुए कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। पहले 13 जनवरी तक यह अवकाश घोषित था। मीडिया की माने तो, रविवार और मकर संक्रांति की छुट्टी के बाद मंगलवार से स्कूल खुलने थे, लेकिन शीतलहर को देखते हुए इस तिथि को बढ़ा दिया गया है।
दरअसल, बीते 3-4 दिनों से कोहरा काफी अधिक पड़ रहा है। साथ ही गलन काफी बढ़ गई है। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही थी। इसे देखते हुए डीएम कृष्णा करुणेश ने जिले के सभी स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, डीएम ने क्लास एक से 12 तक के जिले के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, सेल्फ फाइनेंस और प्राइवेट स्कूलों को 16 से 18 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। पहले यह छुट्टी 13 जनवरी तक की गई थी। 14 को रविवार और 15 को मकर संक्रांति की छुट्टी थी। ऐसे में एक बार भीषण शीतलहर को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें