मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के गोरखपुर जिले के गीडा इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर-15 में स्थित रूंगटा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ब्रान ऑयल प्लांट में शुक्रवार भोर तीन बजे भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैल गई और अभी तक काबू में नहीं आ पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि धुआं इतना घना है कि आसपास के इलाके में सांस लेना मुश्किल हो गया है।
आप को बता दे, मौके पर लगभग 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। आग लगने का ठोस कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट या मशीनरी फेलियर की आशंका जताई जा रही है। प्लांट में भंडारित ब्रान ऑयल की वजह से आग की तीव्रता और बढ़ गई है। क्षेत्राधिकारी गीडा कमलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस और फायर अधिकारी घटनास्थल पर हैं और आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। प्रशासन ने उद्योग प्रबंधन से मामले की जांच कराने को भी कहा है।
Image source: सोशल मीडिया
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



