गोरखपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर से बेतिया होते हुए पटना तक वंदेभारत चलाने का रास्ता साफ हो गया है। बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद अब इसे 20 जून से चलाने की तैयारी है। पटना में इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार वंदेभारत गोरखपुर से सुबह 6.20 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.30 बजे पटना पहुंचेगी। जबकि वापसी में 2.25 बजे चलकर रात 9.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
दो महीने पहले गोरखपुर और बेतिया दौरे पर आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी गोरखपुर से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा कर चुके हैं। उसी आदेश के क्रम में यह निर्णय लिया गया है। नई वंदे भारत के संचलन को लेकर अब रेलवे प्रशासन ने रखरखाव, मरम्मत व सफाई-धुलाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र के पीछे वंदे भारत के डिपो निर्माण का भी प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्द ही इसपर भी मुहर लग जाएगी। जानकारों के अनुसार, गोरखपुर से दिल्ली और आगरा के बीच स्लीपर वंदे भारत के अलावा वाराणसी के रास्ते प्रयागराज सहित कुल सात वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना है। आने वाले दिनों में मुख्यालय गोरखपुर सहित लगभग सभी प्रमुख रूटों पर अब वंदे भारत ट्रेनें ही चलाई जाएगी।
स्लीपर वंदेभारत भी जल्द
संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में गोरखपुर से दिल्ली के बीच भी गुलाबी रंग की स्लीपर वंदे भारत जल्द चलने लगेगी। रेलवे के अफसरों का कहना है कि 26 हजार करोड़ से हवाई जहाज जैसी सुविधा वाली 200 स्लीपर वंदे भारत तैयार की जा रही हैं। इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने दो वित्तीय वर्ष में वंदे भारत के और 3200 कोच तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इन कोचों से वर्ष 2027 तक कम से कम आठ कोचों वाली 400 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें तैयार हो जाएंगी। यह सभी कोच इंटीग्रल कोच फैक्टी (आइसीएफ) चेन्नई, रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) कपूरथला और माडर्न कोच फैक्ट्री राय बरेली में बनाए जा रहे हैं।
20 जून को लिंक एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे सीएम
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का लोकार्पण समारोह 20 जून को होगा। इसके पहले 17 जून को लोकार्पण कराने की तैयारी थी, लेकिन तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है। अधिकारियों ने बदली हुई तिथि के अनुसार तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का लोकार्पण अब 20 जून होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में जहां गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आपस में जुड़ रहे हैं, वहां जनसभा व लोकार्पण करेंगे। उसके बाद एक्सप्रेस वे पर सड़क मार्ग से होते हुए गोरखपुर में भगवानपुर टोल प्लाजा पहुंचेंगे, जहां जनसभा होगी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पूरी 91 किमी एक्सप्रेस वे की यात्रा भी शामिल है। फोरलेन पर मंच बनाया जा जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala