गोवा: आतंकवाद का मुकाबला करना SCO के मूल जनादेशों में से एक है- डॉ जयशंकर

0
78
Source: Twitter (@DrSJaishankar)

पणजी: विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने आज शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्रियों की SCO परिषद की बैठक में SCO महासचिव झांग मिंग के साथ किर्गिस्तान,कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, रूस, पाकिस्तान, चीन और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रियों का स्वागत किया। वर्ष 2001 में गठित SCO का उद्देश्‍य सुरक्षा सहयोग, नस्लीय और धार्मिक चरमपंथ से निपटने के साथ आपसी व्यापार और निवेश बढ़ाना है। वर्तमान में SCO के 8 सदस्य भारत, पाकिस्तान, चीन, रूस, कज़ाखस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज़्बेकिस्तान हैं। इसके अलावा SCO में 4 ऑब्ज़र्वर देश अफ़ग़ानिस्तान, बेलारूस, ईरान और मंगोलिया हैं।

SCO शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने आज कहा कि, आतंकवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं हो सकता है। इसे सीमा पार आतंकवाद सहित इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में रोका जाना चाहिए। आतंकवाद का मुकाबला करना SCO के मूल जनादेशों में से एक है।

 

 

 

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें.

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here