गोवा : बिना इजाजत पर्यटकों के साथ नहीं ले पाएंगे सेल्फी, गोवा पर्यटन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

0
201

अगली बार जब आप गोवा जाएं तो पर्यटकों से बिना उनकी इजाजत के उनके साथ सेल्फी ना लें, वरना आपको परेशानी हो सकती है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोवा सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है। पर्यटकों की निजता का ध्यान रखते हुए सरकार ने यह निर्देश दिए हैं। एडवाइजरी में कहा गया है कि ‘गोवा घूमने आने वाले पर्यटकों या किसी अनजान के साथ उनकी इजाजत के बिना सेल्फी ना लें। खासकर समुद्र के किनारे तैरते हुए या फिर धूंप सेंकते समय विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखें। उनकी निजता का सम्मान करें। पर्यटकों की सुरक्षा और उन्हें ठगी से बचाने के लिए ऐसा किया गया है।’

मीडिया सूत्रों की माने तो, अगली बार जब आप गोवा आएं और अन्य पर्यटकों के साथ ‘सेल्फी’ लेना चाहें या उनकी तस्वीर खींचना चाहें तो पहले उनकी अनुमति ले लें ताकि उनकी निजता का सम्मान हो सके। यह निर्देश पर्यटकों के लिए गोवा पर्यटन विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का हिस्सा है और इसका मकसद पर्यटकों की निजता की रक्षा, उनकी सुरक्षा और असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें ठगे जाने से बचाना है। गुरुवार को जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है ‘‘अन्य पर्यटकों/अपरिचित लोगों की अनुमति के बिना सेल्फी या तस्वीरें न लें, खासकर धूप सेंकने या समुद्र में तैरने के दौरान, ताकि उनकी निजता का सम्मान किया जा सके।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here