देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश का दौर अभी भी जारी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मानसून के लौटने के बाद भी लगातार बारिश की गतिविधियां बनी रहने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। बारिश के कारण जगह जगह पुल-पुलियाएं डूबने से यातायात काफी प्रभावित हुआ है। निचले क्षेत्रों में भी पानी भरने से हालात बुरे बने हुए हैं। मीडिया की माने तो, दक्षिण गोवा में भारी बारिश से मंडोवी नदी का जलस्तर बढ़ने और उसके ऊपर बने एक पुल के बह जाने से दूधसागर झरने के पास फंसे करीबन 40 पर्यटक फंस गए। पर्यटकों को राज्य सरकार द्वारा तैनात जवानों ने बचा लिया है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के आधार पर, दक्षिण गोवा में भारी बारिश के बाद दूधसागर वाटरफॉल पर बना केबल ब्रिज ढह गया, जिसके कारण उस पर मौजूद 40 से ज्यादा टूरिस्ट पानी के बहाव की चपेट में आ गए। हालांकि सभी को बचा लिया गया। पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि बचाव अभियान चलाने के लिए रेस्क्यू टीम को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मीडिया के अनुसार, लगातार भारी बारिश के कारण वाटरफॉल का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया।