केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि ग्रामीण भारत ने प्रौद्योगिकी को तेजी से अपनाया है और अब महिलाएं पहले से अधिक डिजिटली साक्षर हो गई हैं। ‘महिला और डिजिटल अर्थव्यवस्था, आत्मनिर्भर नारी, आत्मनिर्भर भारत’ पर एक वर्चुअल संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रौद्योगिकी को अपनाया गया है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यूपीआई ने देश में इतिहास रचा है। कोविड महामारी के दौरान इसका अधिक प्रचार और प्रसार हुआ है। श्रीमती ईरानी ने कहा कि छोटे व्यवसायों की अनदेखी करने वाले देशों ने गंभीर भूल की है। उन्होंने कहा कि जिस विकास से समाज के हर वर्ग को लाभ मिले वही वास्तव में समग्र विकास है।
courtesy newsonair