मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि कृषि, ग्रामीण विकास की धुरी है और जब तक ग्रामीण परिदृश्य नहीं बदलता तब तक देश विकसित नहीं बन सकता। नई दिल्ली में आज चौधरी चरण सिंह पुरस्कार 2024 विजेताओं से बातचीत करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था केवल तभी आगे बढ़ सकती है जब किसान और उनके परिवार विपणन, मूल्य संवर्धन में लगे हों और क्लस्टर आत्मनिर्भर बन रहे हों।
उप-राष्ट्रपति ने ग्रामीण विकास, किसानों के कल्याण और समावेशी विकास के प्रति चौधरी चरण सिंह के अथक समर्पण को रेखांकित करते हुए उनकी असाधारण विरासत की सराहना की।
भारत की आर्थिक स्थिति का उल्लेख करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि भारत वर्तमान में विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जापान तथा जर्मनी को पछाड़कर यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के मार्ग पर अग्रसर है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in