मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नई बस्ती पट्टी मुडाला नाला के पास कस्बा व थाना खेकड़ा बागपत के 30 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। एडीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम बसंतपुर बागर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसको रुकने का इशारा किया तो भागने लगा। बताया कि शक होने पर पुलिस ने पीछा किया, तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में चलाई गई पुलिस की गोली में घायल हो गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी ने साल 2022 में अपने आठ साथियों के साथ मिलकर लोहे की चद्दरों से भरे ट्रक में लूट की थी। पूर्व में पुलिस मय ट्रक व माल के साथ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सोनू उर्फ निजाम पिछले तीन साल से फरार चल रहा था। आरोपी पर गाजियाबाद, बागपत समेत गौतमबुद्ध नगर में सात मुकदमे पंजीकृत हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें